Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर: भोपाल में कल से खुल जाएगा मंत्रालय,लॉकडाउन में धीमे-धीमे छूट देने की भी तैयारी

सतपुड़ा, विध्यांचल में भी शुरु होगा कामकाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर: भोपाल में कल से खुल जाएगा मंत्रालय,लॉकडाउन में धीमे-धीमे छूट देने की भी तैयारी
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (16:05 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद अब शिवराज सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में राहत देने जा रही है। एक बड़े फैसले के तहत सरकार ने 30 अप्रैल यानि कल से भोपाल में मंत्रालय समेत राज्यस्तरीय कार्यालय को  खोलने का निर्णय लिया है। इसके साथ ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर सरकार ने अपना फोकस कर दिया है। 
 
इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जान भी है और जहान भी है। इसलिए सभी सावधानी रखते हुए कल से वल्लभ भवन, सतपुड़ा, विध्यांचल और राज्य स्तरीय कार्यालय में 30 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम शुरु हो जाएगा। जिससे कि सामान्य कामकाज को जारी रख सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रीन जोन में कई तरह की आर्थिक गतिविधिया शुरु कर दी गई है। 
webdunia
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का काबू में करने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लिए सुखद संकेत यह है कि कोरोना के जो सैंपल लिए जा रहे है उसमें पॉजिटिव मामलों के प्रतिशत में तेजी से गिरावरट आ रही है और इसमें भोपाल और इंदौर भी शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों के डिस्चार्ज होने की संख्या लगाता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब धीमे धीमे जनता के सहयोग से परिस्थिति पर काबू पाने के लिए आगे बढ़ रहे है।  
 
कोरोना से ज्यादा प्रभावित जिलों में स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों की टीम भेजी जा रही है जिसमें सभी पक्ष देखने वाले अफसर शामिल होंगे। अफसरों की यह टीम स्थानीय प्रशासन को कोरोना और लॉकडाउन को लेकर सहयोग करेगी।   
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रकाश जावड़ेकर का जवाब, राहुल गांधी को चिदंबरम से ट्यूशन लेना चाहिए