निकाय चुनाव के पहले चरण में 61 फीसदी मतदान,भोपाल,ग्वालियर में 50% और इंदौर,जबलपुर में 60 फीसदी वोटिंग
कम मतदान से उम्मीदवारों में बढ़ी बैचेनी, वोटिंग को लेकर नहीं नजर आया उत्साह
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया है। भोपाल,इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत 11 नगर निगम और 36 नगर पालिका में सुबह 7 बजे शुरु हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। निर्वाचन आयोग की ओर रात 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में करीब 61 फीसदी मतदान हुआ।
अगर प्रदेश के 11 नगर निगमों की बात करें तो सबसे अधिक मतदान छिंदवाड़ा और बुराहनपुर नगर निगम में हुआ जहां 68 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं इंदौर, जबलपुर और सागर में 60 फीसदी, भोपाल और ग्वालियर में 50 फीसदी के करीब मतदान हुआ। इसके साथ उज्जैन में 59, खंडवा में 55, सतना में 63,सिंगरौली में 52 फीसदी मतदान हुआ।
आज पहले चरण में 44 जिलों में 11 नगर निगम, 36 नगरपालिका परिषद और 86 नगर परिषदों में मतदान हुआ। आज हुए मतदान में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत, सुबह 11 बजे तक 26 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 52 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 61 प्रतिशत मतदान हुआ।
राजधानी भोपाल और ग्वालियर में 50 फीसदी वोटिंग ने उम्मीदवारों की बैचेनी बढ़ा दी है। भोपाल में दिन भर मौसम साफ होने के बाद भी वोटिंग को लेकर लोगों का उत्साह नजर नहीं आया वहीं ग्वालियर में बारिश ने वोटिंग में खलल डाला। वहीं इंदौर और जबलपुर में भी 60 फीसदी वोटिंग के बाद महापौर के उम्मीदवार वोटों को गुणा भाग में जुट गए है।
मतदान के दौरान 61 कंट्रोल यूनिट और 114 बैलेट यूनिट बदली गयी हैं। मतदान के दौरान ग्वालियर जिले में 5 कंट्रोल यूनिट, 11 बैलेट यूनिट, सागर में 5 सीयू, 8 बीयू, सतना में 4 सीयू, 6 बीयू, जबलपुर में 9 सीयू, 18 बीयू, छिंदवाड़ा में 4 सीयू, 8 बीयू, भोपाल में 4 सीयू, 9 बीयू, इंदौर में 6 सीयू, 26, बीयू, और उज्जैन जिले में 2 सीयू, और 2 बीयू बदली गयी हैं।