Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आदेश जारी, मदरसा संचालक 15 अगस्त को फहराएं तिरंगा

हमें फॉलो करें आदेश जारी, मदरसा संचालक 15 अगस्त को फहराएं तिरंगा
, शनिवार, 12 अगस्त 2017 (22:55 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने राज्य के सभी पंजीकृत मदरसों को आदेश जारी करके मदरसा संचालकों एवं मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन विभिन्न नगरों में ‘तिरंगा रैली’ आयोजित करने अथवा पूर्व से आयोजित होने वाली रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने को कहा है।
 
इसके अलावा, मदरसा बोर्ड ने समस्त मदरसा संचालकों को यह भी आदेश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वे अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करें तथा इन सभी कार्यक्रमों की फोटो मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड के कार्यालय को भेजें। यह आदेश मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने प्रदेश के समस्त मदरसा संचालकों को 10 अगस्त 2017 को जारी किए हैं।
 
मध्यप्रेदश मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सैय्यद इमादउद्दीन ने बताया, इस बार हमने 4,750 पंजीकृत मदरसा संचालकों और इनमें पढ़ रहे करीब ढाई लाख छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने-अपने नगरों में ‘तिरंगा रैली’ आयोजित करने अथवा पूर्व से आयोजित होने वाली रैली में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने के आदेश दिए  हैं। 
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा समस्त मदरसा संचालकों को आदेशित किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने-अपने मदरसों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। इमादउद्दीन ने कहा कि इन समस्त कार्यक्रमों का छायाचित्र कार्यालय मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की ईमेल आईडी एमपीमदरसाबोर्ड@जीमेलडाटकॉम पर भेंजे।
 
उन्होंने कहा, हम (मुस्लिम) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रैलियों में भाग लेकर अथवा रैलियां आयोजित करके देशप्रेम मोहल्लों में दिखाना चाहते हैं। इमादउद्दीन ने कहा कि इस संबंध में हमने सर्कुलर जारी कर दिया है।
 
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मदरसा बोर्ड ने तमाम मदरसों में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सांस्कृतिक कार्यक्रम पहले से ही आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार हमने ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने के आदेश जारी किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी बोले, बच्‍चों की मौत के दोषी बख्‍शे नहीं जाएंगे...