Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपचुनाव से पहले सिंधिया के ‘घर’ में कमलनाथ की बड़ी सेंध,भाजपा नेता सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें उपचुनाव से पहले सिंधिया के ‘घर’ में कमलनाथ की बड़ी सेंध,भाजपा नेता सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (13:13 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव में मिशन-27 के लक्ष्य के साथ तैयारी में जुटी सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर-चंबल के दिग्गज भाजपा नेता और ग्वालियर पूर्व से 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके सतीश सिकरवार कांग्रेस में शामिल हो गए। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सतीश सिकरवार और उनके सथियों का पार्टी में शामिल करवाया।

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हुए सतीश सिकरवार ने भाजपा छोड़ने का कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया। सिकरवार ने कहा कि जीवन भर जिन समांतवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी,वह अब भाजपा में शामिल हो गए है इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है। सतीश सिकरवार ने कहा भाजपा में ऐसे बहुत से नेता है जो समांतवादी ताकतों के खिलाफ है और वह अभी फैसला नहीं ले पा रहे है लेकिन जल्द ही अन्य नेता भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे। 
webdunia

कमलनाथ ने सिंधिया पर बोला हमला- भाजपा नेताओं को पार्टी में शामिल करते हुए कमलनाथ ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि “अब कांग्रेस में महलों का दखल खत्म हो गया है। अब कांग्रेस में कोई महल नहीं है, आप सभी लोग आज कमलनाथ के घर में आए है। आज आप कांग्रेस पार्टी के परिवार से जुड़ गए हैं”।
 
ग्वालियर नगर निगम में पिछले 15 साल से भाजपा पार्षद सतीश सिकरवार 2018 का चुनाव भाजपा के टिकट पर ग्वालियर पूर्व से लड़ा था जहां वह सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल से कम वोटों से हार गए थे। उपचुनाव की तारीखों के एलान से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले सतीश सिकरवार का ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WHO ने कोविड 19 पर राजनीति को लेकर किया आगाह, भरोसा बनाए रखने का किया आग्रह