Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP Budget 2024: मोहन यादव सरकार आज पेश करेगी अंतरिम बजट

हमें फॉलो करें MP Budget 2024: मोहन यादव सरकार आज पेश करेगी अंतरिम बजट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (08:57 IST)
Madhya Pradesh Budget 2024: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार सोमवार को 'अंतरिम बजट' पेश करेगी। हालांकि, इस बजट में कोई नई घोषणाएं नहीं होंगी। सरकार जो योजना घोषित कर चुकी है, उसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक लाख करोड़ तक का लेखानुदान हो सकता है।

इस दौरान सदन में उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का भाषण होगा, जिसमें वह अपना अंतरिम बजट पेश करेंगे। लेखानुदान में किए जा रहे प्रावधानों के बारे में विधायकों को जानकारी पेन ड्राइव में उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे वे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर देख सकते हैं।

इन योजनाओं के लिए जारी होंगे फंड : माना जा रहा है कि अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री जनमन योजना के लिए नई मद खोली जाएगी। बैगा, भारिया और सहरिया आदिवासी परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर आवास स्वीकृत होंगे। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपये किस्तों में दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लक्ष्य में भी वृद्धि की जा सकती है। वहीं, आर्थिक सर्वेक्षण मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।

नदी जोड़ो परिजना : मोहन सरकार अपने अंतरिम बजट में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए भी धन का प्रावधान कर सकती है। इसके अलावा एकीकृत पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के लिए भी राशि के प्रावधान किए जाने की संभावना है। बजट में PM एक्सीलेंस कॉलेज, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, वेतन और पारिश्रमिक में वृद्धि, सिंचाई और अधोसंरचना विकास से जुड़ी परियोजनाओं के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा।
Edited By Navin Rangiyal  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कतर में मौत की सजा पाए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिक रिहा, वतन वापसी पर की PM की तारीफ