उपचुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर कमलनाथ भी कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे है,कमलनाथ जब भी मीडिया के सामने आते है तो उपचुनाव में प्रदेश में अपनी सरकार की वापसी को लेकर कॉन्फिडेंस में नजर आते है। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में सरकार बनाने के लेकर हुए सवाल पर कमलनाथ ने मीडिया को भी खरी-खोटी सुना दी थी।Live : भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी मुरैना ज़िले की मुरैना सीट से प्रत्याशी राकेश मवाई के समर्थन में जनसभा करेंगे। https://t.co/KHulQrejQj
— MP Congress (@INCMP) October 24, 2020
पहले भी किया था ट्वीट- ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने कमलनाथ को पहली बार मुख्यमंत्री के तौर पर बताया है। इससे पहले कमलनाथ ने 20 मार्च को जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तब कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि इस ट्वीट को संभाल कर रखना। 15 अगस्त 2020 को कमलनाथ जी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 24, 2020
दिल को बहलाने के लिए गालिब,ये खयाल अच्छा है
हकीकत ये हैं कि 03 नवंबर को जनता कमलनाथ जी का बोरिया-बिस्तर बांधकर उन्हें हमेशा के लिए विदा कर देगी। मेरी नेक सलाह है कि कांग्रेस,सरकार बनाने का ख्वाब छोड़कर'भावी' नेता प्रतिपक्ष की खोज में जुट जाए। https://t.co/RpoT69t797