Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मप्र में कॉलेजों में प्रवेश व्यवस्था 21 जुलाई से 2 अगस्त तक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh news
भोपाल , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (00:26 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री के जयभान सिंह पवैया के निर्देश पर प्रदेश के सभी महाविद्यालय में इस सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश के तहत एक अतिरिक्त चरण की व्यवस्था की गयी है। सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त महाविद्यालय में प्रवेश के लिए यह व्यवस्था 21 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगी। 
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसका विस्तृत कार्यक्रम आयुक्त उच्च शिक्षा की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थी नवीन पंजीयन तथा सत्यापन एवं महाविद्यालयों तथा कोर्स के लिए विकल्प दे सकते हैं। पहले से पंजीकृत विद्यार्थी भी, जिन्होंने सत्यापन नहीं करवाया है, सत्यापन करवाकर इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
 
इसके अलावा जिन्हें तृतीय चरण में सीट आवंटन नहीं हुआ था, वे भी पुन: विकल्प दे सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क के साथ आवेदक को महाविद्यालय में ऑफलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा भी की गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व में जारी विद्यार्थियों के लिए किश्तों में भी शुल्क जमा करने की सुविधा रहेगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा ने कहा, सिद्धू से बात की जाएगी