Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

UPSC में MP की बेटियों ने लहराया परचम, पढ़िए टॉपर्स की जुबानी सफलता की पूरी कहानी

सतना की स्वाति,धार की संस्कृति,अनूपपुर की साक्षी और भोपाल की भूमि का सिलेक्शन

हमें फॉलो करें UPSC में MP की बेटियों ने लहराया परचम, पढ़िए टॉपर्स की जुबानी सफलता की पूरी कहानी
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 23 मई 2023 (19:16 IST)
UPSC Toppers 2023:संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी (UPSC) का रिजल्ट जारी कर दिया है। UPSC के  रिजल्ट में मध्यप्रदेश की बेटियों ने अपना परचम लहराया। प्रदेश के सतना की बेटी स्वाति शर्मा ने UPSC में 15वां स्थान हासिल किया है। स्वाति जिन्होंने जबलपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी की और सेलेक्ट हुई,अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देती है। स्वाती शर्मा कहती है कि हार्डवर्क के साथ अगर फोकस कर पढ़ाई करते है तो आपको सफलता जरुरी मिलती है।

यूपीएससी की तैयारियों के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वाति कहती हैं कि उन्होंने परिवार के बीच में रहकर ही अपनी पूरी तैयारी की है।स्वाति बताती है कि वह UPSC की तैयारी के लिए एक साल दिल्ली में रही लेकिन कोरोना के चलते वह वापस जबलपुर लौट आई। इसके बाद परिवार के बीच में रहकर पूरी तैयारी की। स्वाति बताती है कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनका परिवार हर पल उनके साथ खड़ा रहा। उनकी सफलता में उनके परिवार को पूरा योगदान है।

स्वाति बताती है कि वह तैयारी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रही क्यों वह सोसाइटी के लिए काम करने के लिए समाज से जुड़ा रहना जरूरी है। हलांकि सोशल मीडिया कैसे यूज करना है यह हम पर निर्भर करता है और हम को एक बैलेंस बना कर रखना चाहिए।
 
webdunia

धार की रहने वाली संस्कृति सोमानी ने यूपीएससी रिजल्ट में 49वां स्थान हासिल किया है। संस्कृति सोमानी कहती है उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। संस्कृति बताती है कि यूपीएससी की तैयारी करना एक चुनौती है और परिवार ने उनका पूरी तरह सपोर्ट किया है। संस्कृति सोमानी बताती है कि जब वह अपने पहले प्रयास में इंटव्यू में सेलेक्ट नहीं हुई तो पिता मनोज सोमानी ने उनका पूरा सपोर्ट किया और निराश नहीं होने की बात कही। 

इसके साथ अनूपपुर जिले से साक्षी मिश्रा ने 299 रैंक और भोपाल की रहने वाली भूमि श्रीवास्तव ने यूपीएससी में 304वीं रैंक और आशिमा वासवानी ने 108वीं रैंक हासिल की है। भूमि श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार विवेक की बेटी है। भूमि ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी कर हासिल की है। पाकर सफलता अर्जित की है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को हृदय से बधाई। बड़ी कामयाबी के बाद देश के प्रति आपकी जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप समस्त चुनौतियों को पार कर भारत को मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ishita Kishore कैसे बनीं UPSC 2023 Topper, बताई पूरी कहानी