Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश चुनाव से पहले वीवीपैट पर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में, सुनवाई अगले हफ्ते

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश चुनाव से पहले वीवीपैट पर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में, सुनवाई अगले हफ्ते
नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (12:52 IST)
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में वीवीपीएटी वोटिंग मशीनों की औचक जांच का निर्देश निर्वाचन आयोग को देने की मांग करने वाली कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर उच्चतम न्यायालय अगले सप्ताह सुनवाई करेगा।
 
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आज यह मामला आया। पीठ ने कहा कि इस पर सुनवाई अगले सप्ताह की जाएगी।
 
कमलनाथ ने अपनी याचिका में न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 10 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में पड़े मतों का मिलान वीवीपीएटी मशीनों की पर्ची के साथ करने का निर्देश निर्वाचन आयोग को दिया जाए।
 
उन्होंने मतदाता सूची भी लिखित प्रारूप में उपलब्ध कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एनडीएमसी स्कूल में मासूम छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार