Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोमवार को कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा, फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हमें फॉलो करें सोमवार को कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा, फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
webdunia

विकास सिंह

, रविवार, 15 मार्च 2020 (08:35 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को सोमवार को सदन में फ्लोर टेस्ट करने के निर्देश दिए है। राज्यपाल ने सोमवार से शुरु हो रहे बजट सत्र में अपने अभिभाषण के तुरंत बाद सदन में फ्लोर टेस्ट करने को कहा है।

राज्यपाल लालजीटंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि सदन में फ्लोर टेस्ट में मतदान बटन दबाकर किया जाए इसके साथ इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट होगा उपरोक्त कार्यवाही हर हाल में 16 मार्च  को होगी और सदन की कार्यवाही निलंबित,स्थगित नहीं की जाएगी। 

राज्यपाल ने अपने पत्र में कांग्रेस के बागी 22 विधायकों के इस्तीफे और उनमें से छह विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष के द्धार स्वीकार किए जाने का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें प्रथमदृष्टया विश्वास हो गया है कि  सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और सरकार अल्पमत में है।
webdunia
संविधान के जानकार बताते है कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष के लिए बाध्यकारी नहीं है। फ्लोर टेस्ट कराने का अंतिम निर्णय विधानसभा स्पीकर ही करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष पहले ही कह चुके है कि सदन नियम प्रकिया के मुताबिक ही चलेगा। 

उधर तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम में जयपुर में गए कांग्रेस विधायक आज भोपाल लौट रहे है वहीं शाम को विधानसभा सत्र की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसके पहले आज दिन में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस: दुनिया के दूसरे देश चीन की राह पर क्यों नहीं चल सकते