Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मास्क नहीं लगाने के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मांगी माफी,कहा अब पहनूंगा मास्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें मास्क नहीं लगाने के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मांगी माफी,कहा अब पहनूंगा मास्क
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (08:57 IST)
भोपाल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दूसरों को मास्क लगाने की सीख देने वाले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद मास्क नहीं लगाने के चलते विवादों में घिर गए है। बुधवार को इंदौर में एक कार्यक्रम में जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मीडिया ने मास्क नहीं लगाने का कारण पूछा तो उन्होंने दो टूक कह दिया है कि वह कभी मास्क नहीं लगाते है तो इस कार्यक्रम में लगाने का कहा सवाल। 
 
गृहमंत्री के इस बयान पर बवाल मचने के बाद शाम को उनके तरफ से सफाई आई कि वह सांस की दिक्कत के चलते मास्क नहीं लगाते है। इस सफाई के बाद भी जब विवाद नहीं थमा तो आज भी गृहमंत्री ने ट्वीट कर सफाई देते हुए कहा कि 'मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूँ। मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें'

क्या है पूरा मामला- मार्च में कोरोना संक्रमण की शुरुआत होने के बाद सरकार ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील की थी। मध्यप्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है लेकिन सरकार के इस आदेश की धज्जियां खुद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अक्सर कार्यक्रमों में उड़ाते हुए दिखाई देते थे और वह बिना मास्क लगाए नजर आते थे।
ALSO READ: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सफाई, इसलिए कभी-कभी नहीं लगाता मास्क
बुधवार को जब एक कार्यक्रम में शामिल होने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे तो वह पूरे कार्यक्रम में बिना मास्क के  नजर आए जिस पर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि मैं किसी भी कार्यक्रम में नहीं पहनता मास्क। क्या होता है इससे? 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : कई राज्‍यों में बारिश की चेतावनी, मुंबई में टूटा 2 दशकों का रिकॉर्ड