Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश के सबसे कम उम्र के अविवाहित पिता ने रचाई शादी

हमें फॉलो करें देश के सबसे कम उम्र के अविवाहित पिता ने रचाई शादी
इंदौर , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (22:09 IST)
इंदौर। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित दो वर्षीय अनाथ बच्चे को गोद लेने के बाद देश के सबसे कम उम्र के अविवाहित पिता के रूप में मशहूर आदित्य तिवारी शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह शादी भी लीक से हटकर होने के चलते चर्चा में है।
तिवारी (28) पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय निवेश बैंक में नौकरी करते हैं। उन्होंने गृहनगर इंदौर में 16 जुलाई को अपनी बचपन की दोस्त अर्पिता से शादी रचायी। तिवारी ने बताया कि ‘मैंने जान-पहचान के चंद ही लोगों को अपनी शादी में बुलाया था, लेकिन मेरी शादी के मौके पर अनाथालयों व झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले बच्चों, वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और एड्स पीड़ितों तक भोजन पहुंचाया। 
 
इस अवसर पर मैंने इंदौर के चिड़ियाघर के एक बाघ को गोद लेकर उसके खाने का खर्च उठाने की जिम्मेदारी लेना भी मंजूर किया।’ युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि उन्होंने डाउन सिंड्रोम और दिल में छेद होने की बीमारी से पीड़ित बिन्नी (2) को करीब डेढ़ वर्ष की लंबी जद्दोजहद के बाद इसी साल 1 जनवरी को गोद लिया, जब वह स्थानीय अनाथालय में पल रहा था। उसके माता-पिता ने उसकी बीमारी के कारण उसे लावारिस छोड़ दिया था।
 
उन्होंने बताया कि जब मैंने सितंबर 2014 में बिन्नी को गोद लेने का फैसला किया, तब नियम यह था कि अगर कोई अविवाहित शख्स किसी बच्चे को कानूनी तौर पर गोद लेना चाहता है, तो उसकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। 
 
बाद में सरकार ने नियम में बदलाव किया और यह उम्र घटाकर 25 साल कर दी गयी। तब जाकर मैं बिन्नी को गोद ले सका।’ तिवारी ने बिन्नी को नया नाम दिया है. ‘अवनीश’। उन्होंने कहा कि ‘शादी के बाद अवनीश को लेकर मेरे जीवन में खास बदलाव नहीं हुआ है। मैं पहले भी उसकी अच्छी तरह देखभाल कर रहा था और आगे भी करता रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मेरी पत्नी अर्पिता को अवनीश के बारे में पहले से सबकुछ पता है। वह इस बच्चे की परवरिश में मेरी हरमुमकिन  मदद करेगी।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयर इंडिया की वेबसाइट में सेंधमारी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार