Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP : लाडली बहनों को 3000 रुपए कब से मिलेंगे, CM मोहन यादव ने किया खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP : लाडली बहनों को 3000 रुपए कब से मिलेंगे, CM मोहन यादव ने किया खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

भोपाल , मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (00:12 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि लाडली बहना योजना के तहत मासिक सहायता को वर्तमान 1,250 रुपए से धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपए किया जाएगा। देवास में आयोजित एक समारोह के दौरान यादव ने लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1,553 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए।
 
यादव ने कहा कि मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि हम अभी 1,250 रुपए हस्तांतरित कर रहे हैं। चिंता न करें, हम इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपए करेंगे।" कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा कि सहायता में वृद्धि का मुद्दा सिर्फ बातें ही रह गई हैं, जिसे इतनी बार दोहराया जा रहा है कि "घोषणा करने का महत्व ही खत्म हो गया है।’’
 
पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरह यादव भी ‘‘अपनी प्यारी बहनों से झूठ बोल’’ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बजट वादे के मुताबिक बढ़ नहीं रहा है, बल्कि लगातार घट रहा है। लाभार्थियों के नए नाम नहीं जोड़े जा रहे और पुराने नाम भी कम किए जा रहे हैं। चार अक्टूबर 2023 को लाडली बहना योजना के लाभार्थियों की संख्या 1.31 करोड़ थी, जो 10 फरवरी 2025 को घटकर 1.27 करोड़ रह गई।
 
देवास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 337 करोड़ रुपए और 81 लाख किसानों के खातों में 1,624 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। उन्होंने 144.84 करोड़ रुपए की लागत वाली 53 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला...