Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्री ने गंजे सिर पर पानी डालकर समझाया पेड़ों का महत्व...(वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें मंत्री ने गंजे सिर पर पानी डालकर समझाया पेड़ों का महत्व...(वीडियो)
बड़वानी , रविवार, 5 जून 2016 (14:53 IST)
कीर्ति राजेश चौरसिया

बड़वानी। पेड़ नहीं होने पर क्या स्थिति होगी? यह बताने के लिए मध्यप्रदेश के श्रम और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अंतरसिंह आर्य ने लोगों के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
 
मामला यह था कि बड़वानी के सेंधवा विधानसभा के नांदिया ग्राम में 'वन बचाओ, वृक्ष लगाओ' योजना के तहत आयोजन हो रहा था। श्रममंत्री लोगों को पेड़ बचाने का महत्व समझा रहे थे।
 
लेकिन जब उन्हें लगा कि लोग उनकी बात को ठीक ठंग से समझ नहीं पा रहे हैं, इस पर उन्होंने वन विभाग, सेंधवा के एसडीओ से अपने गंजे सिर पर कुछ पानी डलवाया तो पानी पूरा बह गया फिर उसे तौलिए से साफ करवाया तो तौलिये में नाममात्र का पानी निकला। एसडीओ ने लोगों को समझाया कि इसमें जंगल (बाल) नहीं थे तो पानी बह गया।
 
इसके बाद उन्होंने जंगल (घने बाल) वाले व्यक्ति को बुलवाया और उसके सिर पर भी पानी डाला और उसे भी तौलिए से साफ करवाया। तौलिये में बाल वाले व्यक्ति के सिर में मंत्री के सिर से ज्यादा पानी निकला। इस तरह लोगों को समझाया कि अगर धरती पर पेड़ नही होंगे तो पानी नहीं रुकेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब दुकान से 10 हजार रुपए ले भागा बंदर...(वीडियो)