Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नर्मदा के निकट शराबबंदी, अवैध कारोबार जारी

हमें फॉलो करें नर्मदा के निकट शराबबंदी, अवैध कारोबार जारी
webdunia

जीतेन्द्र वर्मा

, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (21:51 IST)
होशंगाबाद। मध्यप्रदेश की नई नीति के तहत अब नर्मदा तट के पांच किलोमीटर के दायरे में शराब बंदी लागू कर दी गई। यह नीति एक अप्रैल से लागू हो गई है, लेकिन शराबबंदी की आड़ में शराब का अवैध कारोबार तेज हो गया है।
 
शुक्रवार को एसपी आशुतोष प्रताप सिंह के नेतृत्व में बालागंज इलाके में छापामार करवाई की गई। इसमें देशी और अंग्रेजी शराब का जखीरा जब्त किया गया। शराब बंदी के बाद यह पहली सबसे बड़ी करवाई है।
webdunia
एसडीओपी एसएन चौधरी और टीआई महेंद्रसिंह ने बताया की बालागंज में महेश के घर शराब का अवैध कारोबार होने की सूचना मिली थी। इसके बाद घेराबंदी कर टीम ने छापामार करवाई की। इसमें शराब की तीस पेटियां जब्त की गई हैं। इसमें देशी और अंग्रेजी शराब शामिल है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 80 हजार रुपए है। 
 
फरार हुआ आरोपी : पुलिस की करवाई शुरू होते ही आरोपी महेश फरार हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस करवाई कर रही है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 
 
इनका कहना है : एसपी होशंगाबाद आशुतोष प्रताप सिंह ने कहा कि मां नर्मदा के तट से पांच किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री प्रतिबंधित है। शराब जब्त करने के लिए टीम ने पूरी घेराबंदी की थी। शराब जब्त हो गई है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बद्री की 'हैट्रिक' पर पोलार्ड भारी, मुंबई की आईपीएल में तीसरी जीत