मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि कांग्रेस का आज स्थापना दिवस है या विसर्जन दिवस है। कांग्रेस आज जिस हाल में है उससे लगता है कि आज विसर्जन दिवस भी हो सकता है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की लड़ाई बीच में छोड़कर अचानक इटली चले गए। राहुल बाबा ने आखिर बराक ओबामा जी और उद्धव जी की बात को सच साबित कर दिया की उनकी उम्र 55 की और दिल बचपन का है। कांग्रेस की स्थापना एक विदेशी ने की थी तो हो सकता हो तर्पण इटली में होता हो।राहुल बाबा ने आखिर बराक ओबामा जी की बात साबित कर ही दी कि उनकी "उम्र 55 की और दिल बचपन का" है। किसानों की लड़ाई बीच में छोड़कर अचानक अपनी ननिहाल इटली चले गए। पता नहीं वहां @INCIndia का स्थापना दिवस मनाने गए हैं या विसर्जन दिवस...?@BJP4India @BJYM @RahulGandhi pic.twitter.com/NCpMkKErHG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 28, 2020
शिवराज ने भी कसा तंज- वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल की गैर मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक और कांग्रेस अपना 126 वां स्थापना दिवस बना रही है तो दूसरी और राहुल गांधी नौ दो ग्यारह हो गए हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के कार्यक्रम से नदराद दिख रहे है और उनके इटली जाने की चर्चा तेज है।कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी 9 2 11 हो गये!!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 28, 2020