Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मप्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

हमें फॉलो करें मप्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल , मंगलवार, 16 अगस्त 2016 (11:24 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। इंदौर समेत कई अन्य स्‍थानों पर धूप भी खिली हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों मे भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
 
राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह से आसमान पर छाए हल्के बदलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है, जिससे बीच-बीच में धूप भी खिल जाती है तो कुछ समय बाद सूरज फिर बादलों की ओट में चल जाता है। 
 
बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर, खजुराहो में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य में बारिश का क्रम बना रहने का अनुमान जताया है। छतरपुर, रीवा, पन्ना, सतना, होशंगाबाद, रायसेन, जबलपुर, सिंगरौली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई।
 
राज्य में मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.4 सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीआरपीएफ के वाहन पर पत्थर फेंक रहे थे, 2 की मौत