भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के बीच अगले 24 घंटों के दौरान एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने दी है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने चेतवनी दी है कि राज्य के उत्तरी हिस्से में आने वाले श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया और ग्वालियर के अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, पन्ना और दमोह जिलों में भारी बारिश हो सकती है, वहीं ग्वालियर, सागर और चंबल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल, रीवा, उज्जैन, जबलपुर व शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा होशंगाबाद और उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार है।
प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में आने वाले रीवा जिले में आज दूसरे स्थानों की अपेक्षा सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। दूसरे स्थान पर पचमढ़ी, तीसरे स्थान पर खजुराहो और चौथे स्थान पर मंडला रहा। इस प्रकार एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। आज सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रीवा में 15.0, पचमढ़ी में 14.0, खजुराहो में 13.0 मंडला में 11.0, सीधी 7.0, सतना 06.0, जबलपुर 03.6, उमरिया 02.0 व भोपाल 01.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इसके अलावा राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर चालू है। कई स्थानों पर बादल छाए हुए हैं। अनेक स्थानों पर बादलो का आवाजाही देखी गई। राजधानी भोपाल में कल देर रात तक हुई तेज बारिश के बाद आज कई स्थानों पर छिटपुट वर्षा हुई। सुबह से ही आसमान में बादली दिखाई दी। यहां अगले 24 घंटों के दौरान आकाश मेघमय बना रहेगा। शहर के कई हिस्सों में वर्षा के आसार बने हैं।