उज्जैन। अखिल भारतीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राजस्थान के उदयपुर के फोटोग्राफर ताराचंद गवारिया को सिंहस्थ 2016 पर आधारित फोटोग्राफी के लिए प्रथम पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।
संत रावतपुरा सरकार न्यास द्वारा आयोजित की गई इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में तारांचद गवारिया को बारिश में हो रही दीक्षा में उपस्थित एक सुंदर फोटोग्राफी के लिए प्रथम पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। इन्हें पुरस्कारस्वरूप 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
प्रतियोगिता के निदेशक डॉ. प्रकाश रघुवंशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 204 फोटोग्राफ प्राप्त हुए थे। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर उज्जैन के दिनेश यादव का चयन किया गया है जिन्हें पुरस्कारस्वरूप 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। तीसरे स्थान पर इंदौर के फोटोग्राफर राहुल जोशी हैं जिन्हें पुरस्कारस्वरूप 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार 5 जुलाई को चित्रकूट में रावतपुरा सरकार के जन्मदिवस पर दिया जाएगा। यहां सभी फोटोग्राफरों की छायाचित्र की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा सभी चित्रों की प्रदर्शनी उज्जैन के साथ ही छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी लगाई जाएगी। (वार्ता)