मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित विख्यात बांकेबिहारी मंदिर में अब इस प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं जिससे श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक दर्शन की सुविधा मिल सके।
पिछले लगभग 1 दशक में बांकेबिहारी मंदिर के दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। शनिवार, रविवार एवं विशेष त्योहारों पर मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण वरिष्ठ नागरिकों को मंदिर में दर्शन करना मुश्किल हो जाता है।
अत्यधिक भीड़ के कारण आरती के समय मंदिर में बाहर तक कई लाइनें लग जाती हैं और मंदिर में प्रवेश करना मुश्किल-सा हो जाता है। भीड़ के कारण मंदिर में प्रवेश करते समय दम घुटने की-सी स्थिति हो जाती है। इसी को दृष्टिगत करते हुए मंदिर की नई प्रबंध समिति मंदिर को वातानुकूलित बनाने पर विचार कर रही है।
प्रबंध समिति के निवर्तमान उपाध्यक्ष घनश्याम गोस्वामी ने रविवार को यहां बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण मंदिर की आय में काफी इजाफा हुआ है। पिछले 3 साल में मंदिर की आय 67 करोड़ से बढ़कर 112 करोड़ हो गई है। इसमें चढ़ावे के रूप में ठाकुरजी को मिले आभूषण और उपहार शामिल नहीं हैं। (वार्ता)