इन्दौर। 'विशुद्ध सहायता संगठन' के सदस्यों ने मकर संक्राति का पर्व अनूठे ढंग से मनाया। इस ग्रुप ने मकर संक्राति पर्व पर गांधी नगर की गरीब बस्तियों में जाकर नन्हें-नन्हें बच्चों को खिचड़ी, वस्त्र, फल, पतंग आदि सामग्री वितरीत करके उनमें खुशियां बांटी।
यह संगठन विगत तीन वर्षो से इंदौर में हर त्योहार पर सामाजिक कार्यक्रम को आयोजित करता आ रहा हैं और हर वर्ष कुछ न कुछ नया करने की कोशिश में जुटा रहता है।
गांधी नगर की गरीब बस्तियों में आयोजित इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन कराने में रामविलास जी पाटिल, भुरासिंह दायमॉ, लक्ष्मण चौहान, अतुल शर्मा, समित बोराड़ें, धर्मेंद्र मालवीय, सचिन दरबार, राहुल बनोदा, कपिल पटेल, राहुल खाण्डे, हिमांशु पाटिल, अजय मलक, बंटी विश्वकर्मा, लक्की सक्तवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
उल्लेखनीय है कि नववर्ष पर भी 'विशुद्ध सहायता संगठन' से जड़े सदस्यों ने चंदन नगर के पीछे की गरीब बस्तियों और हवा बंगला की गरीब बस्तियों में भी खिचड़ी, वस्त्र, फल आदि सामग्री वितरित की थीं। इंदौर में यह संगठन हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। साथ ही जरूरतमंदों को रक्तदान देने में भी पीछे नहीं रहता है।