Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP: रिश्तेदार का अपहरण कर राजस्थान ले गए, जबरन मूत्र पिलाया और महिला के कपड़े पहनाकर घुमाया, प्राथमिकी दर्ज

हमें फॉलो करें MP: रिश्तेदार का अपहरण कर राजस्थान ले गए, जबरन मूत्र पिलाया और महिला के कपड़े पहनाकर घुमाया, प्राथमिकी दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 28 मई 2024 (19:53 IST)
Man kidnapped : मध्यप्रदेश के गुना जिले में कुछ लोगों ने विवाद के बाद कथित तौर पर एक रिश्तेदार का अपहरण (kidnapp) कर लिया और उसे वे राजस्थान (Rajasthan) ले गए, जहां उन्होंने उसे जबरन मूत्र पिलाया और महिला के कपड़े पहनाकर उसे घुमाया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर उस व्यक्ति का सिर मुंडवाया और उसे जूतों की माला भी पहनाई।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सिन्हा ने कहा कि यह घटना 22 मई को पड़ोसी राज्य राजस्थान में हुई। लेकिन चूंकि व्यक्ति का अपहरण गुना से किया गया था इसलिए सोमवार देर रात यहां फतेहगढ़ थाने में 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

 
पीड़ित व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपियों ने यातना का एक वीडियो भी शूट किया था और इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति से 25 लाख रुपए की मांग भी की। फतेहगढ़ के थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने कहा कि 10-12 लोगों ने कथित तौर पर उस व्यक्ति का अपहरण कर लिया और उसे एक जीप से राजस्थान के झालावाड़ और पाटन ले गए, जहां उन्होंने उसकी पिटाई की, उसे जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए और उसे मूत्र पीने के लिए मजबूर किया।
 
सिंह के अनुसार आरोपियों ने अमानवीय व्यवहार का वीडियो भी बनाया और उससे 25 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने उस व्यक्ति को इस शर्त पर रिहा कर दिया कि वे उन्हें 3 दिनों के भीतर 20 लाख रुपए देगा।एसपी ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान ले लिया है। शिकायतकर्ता मेरे पास आया जिसके बाद मैंने उसे फतेहगढ़ थाने भेजा। उसके साथ राजस्थान में मारपीट की गई थी लेकिन उसके अपहरण का अपराध यहां हुआ था इसलिए इस मामले में गुना जिले में मामला दर्ज किया गया है।

 
सिन्हा ने कहा कि धारा 506 (आपराधिक धमकी), 365 (अपहरण) और 34 (एक सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न संबंधित धाराओं के तहत 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विपक्षी कांग्रेस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में दावा किया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य और अपने (गृह) विभाग को संभालने में असमर्थ हैं। कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग की।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold Silver Prices: चांदी में आया 3000 रुपए से ज्यादा का उछाल, सोना भी हुआ महंगा