Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी सरकार के राज्यमंत्री से ग्वालियर में मारपीट, PSO को बेरहमी से पीटा और पिस्टल लूटी

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Yogi government's Minister of State Manohar Lal Pant beaten up in Gwalior

भोपाल ब्यूरो

, शनिवार, 16 नवंबर 2024 (15:35 IST)
उत्तर प्रदेश  में योगी सरकार में राज्यमंत्री मनोहरलाल पंत उर्फ मन्नू कोरी और  उनके स्टॉप के साथ ग्वालियर में मारपीट और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंत्री के साथ पूरी घटना ग्वालियर के बलौआ थाने इलाके के जौरासी घाटी में हुआ। आगरा से ललितपुर जा रहे यूपी के मंत्री मनोहर लाल की गाड़ी जब ग्वालियर में जौरासी घाटी में जाम में फंसी तब बाइक सवार दो युवकों ने मुंहवाद के बाद अपने दो और साथियों को बुलाया।

आरोपी युवकों ने मंत्री के PSO पर हमला कर उसकी पिस्टल लूटी। घटना की खबर मिलते ही ग्वालियर डीआईजी अमित सांघी और एसपी  धर्मवीर सिंह रात में बाइक से मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देर रात ही आरोपी चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है घटना में लूट दर्ज की गई और आरोपियों के पास पिस्टल मिल गई है।

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब मंत्री आगरा से ललितपुर जा रहे थे  तब  भी जौरासी घाट पर ट्रक पलटने से जाम लगा हुआ। जाम में फंसने से मंत्री का काफिला उसमें फंस गया और काफिले के  साथ  चल रही पायलट और फॉलो वाहन आगे पीछे हो गए। इस बीच जब मंत्री के ड्राइवर ने गाडी को दूसरी साइड से निकालने की कोशिश की तो सामने से आ रहे एक बाइक सवाल से मंत्री के पीआओ की बहस हो गई,जिसमे पीएसओ ने युवक को तमाचे जड़ दिए।

इसके बाद युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। लाठी-डंडो से लैस बदमाश ने पीएसओ के साथ जमकर मारपीट की और बीच बचाव की  कोशिश में मंत्री के पीए और ड्राइवर के  साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने पीएसओ के साथ मारपीट के साथ हाथ में काटकर अंगूठा और उंगली को जख्मी कर दिया और उसकी सरकारी पिस्टल लूट ली। इसके साथ बदमाशों ने राज्यमंत्री के साथ भी अभद्रता की।

इसके बाद मंत्री ग्वालियर के बिलौआ थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत की। मंत्री के साथ मारपीट की सूचना मिलते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों  की घरपकड़ के लिए टीम गठित कर सभी को  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस न घटना के मुख्य आरोपी बंटी यादव सहित उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: अमित शाह के बाद राहुल गांधी के बैग की भी चेकिंग