Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रेस्टीज में मंथन 2017 का भव्य शुभारंभ

हमें फॉलो करें प्रेस्टीज में मंथन 2017 का भव्य शुभारंभ
भव्यता और अनुग्रह के साथ, तीन दिवसीय प्रबंधन उत्सव, 'मंथन' का आगाज़ प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संसथान में हुआ। इस वर्ष मंथन का मूल आकर्षण 'सांस्कृतिक कनेक्ट' है जिसका उद्देश्य विभिन्न राष्ट्रीय कॉलेजों से विविध छात्रों को एक मंच पर लाना है। 15 से अधिक कार्यक्रमों, प्रबंधन खेल और गतिविधियों के साथ, मंथन 2017 मनोरंजन और शिक्षण का वचन देता है।
 
कार्यक्रम में पहले दिन का मुख्य आकर्षण रॉक बैंड था जिसमें शहर के कई कोलजों से 13 टीमों ने भाग लिया। इस संगीतमयी शाम का आनंद न सिर्फ विद्यार्थियों ने बल्कि सभी अध्यापकों ने भी लिया। इसमें विजेता टीम को 11000 रूपए का पुरस्कार का नगद पुरस्कार मिलेगा व सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले दुसरे इवेंट रंगों की दुनिया में 50 से अधिक ने विद्यार्थियों ने रचनात्मकता का फेस पेंटिंग, रंगोली, टीशर्ट पेंटिंग और स्केचिंग के साथ प्रदर्शन किया।
 
डांसिंग इवेंट हैप्पी फीट में 142 विद्यार्थियों ने भाग लेकर कत्थक, हिप हॉप, वेस्टर्न व ट्रेडिशनल डांस फॉर्म्स के साथ अपना हुनर प्रस्तुत किया। स्टूडेंट इवेंट कोऑर्डिनेटर मुद्रा द्विवेदी के अनुसार विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
webdunia

स्वाद ए ख़ास कुकिंग प्रतियोगिता में भी 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्होंने चॉकलेट, पानी पूरी, केक, जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाए।  एड-मेड शो इवेंट में प्रतियोगियों के द्वारा अलग-अलग राष्ट्रीय हित के मुद्दे पर जैसे कला धन, स्वच्छ भारत, पर नाटक की प्रस्तुति की गई। इसमें आठ अलग अलग समूहों ने भाग लिया।
 
सरगम इवेंट में प्रतिभागियों ने मधुर गीतों का प्रदर्शन किया।इसमें किशोर कुमार, मुहम्मद रफ़ी, अरिजीत सिंह के यादगार गीतों से दर्शको का मनोरंजन किया। 
टैलेंट शो इवेंट में सिंगिंग, बैंड, डी.जे, फ्लूट, पोएट्री जैसे विभि‍न्न कला का प्रदर्शन 42 प्रतिभागियों द्वारा किया जाएगा। इसके जज होंगे पवन नीमा और प्रवीण खरे ।
 
इवेंट जाबाजों के जाबाज़ में प्रतिभागियों को अपनी जबाज़ी दिखने का मौका मिला। इसमें 16 टीमों को 4 लोगों के ग्रुप में बांटा गया और 6 टास्क दिए गए जिसमें प्रतिभागियों को लीडरशिप, टीम कोआर्डिनेशन जैसे मैनेजमेंट गुर सीखने को मिले।
 
इवेंट ज़रा बेच के दिखा में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकारों की स्टाल को प्रदर्शित किया और सभी ने अपनी मार्केटिंग व सेलिंग स्किल को दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती मालिनी सिंह गौड़ मौजूद रहीं। मंथन के आखिरी दिन का मुख्य आकर्षण कल्चरल नाईट रहेगा व डांसिंग, ड्रामा, सिंगिंग, अन्ताक्षरी, क्विज जैसे इवेंट्स भी होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीडीपी विधायक के काफिले पर आतंकी हमला