भिंड। एक ओर पूरे प्रदेश में यातायात, पुलिस, और आरटीओ विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट और दो पहिया वहां पर तीन लोगों की सवारी पर चालानी कार्यवाही की जा रही है तो वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री लालसिंह आर्य यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
यह दृश्य है भिंड जिले का जहां सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य को दो पहिया वाहन बुलट पर तीन सवारी बैठकर ओला पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे। जिस बाइक पर वह जा रहे थे उसके चालक ने हेलमेट भी नहीं पहना था।
वो यह भूल गए कि दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठना और बिना हेलमेट के यात्रा करना यातायात नियमों के खिलाफ है।
जनाब मंत्री जी जो ठहरे भला पुलिस की क्या मजाल कि मंत्री जी का चालान काट दें? खास बात यह रही कि इस पोस्ट को मंत्री जी ने खुद सोशल मीडिया पर अपलोड किया। मामले पर जब उनसे पुछा गया तो वो इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए चुप रहे।