Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी, कहा भूलवश कहे शब्दों के लिए सेना से मांगता हूं क्षमा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Minister Vijay Shah apologized to Colonel Sophia Qureshi

विकास सिंह

, शुक्रवार, 23 मई 2025 (18:11 IST)
भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक बार माफी मांगी है। विजय शाह ने अपनी माफीनामे के वीडियो में कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूँ, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है। मेरे द्वारा कहे गये शब्दो से समुदाय, धर्म, देशवासियो को दुख पहुँचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, मेरा आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुँचाने, आहत करने का नही था, मैं भूलवश अपने द्वारा कहे गये शब्दो के लिये पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियो से पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हूँ और पुनः हाथ जोडकर माफी माँगता हूँ।
 
गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले मंत्री विजय शाह के माफीनामे को खारिज कर चुकी है। कोर्ट ने पूरे मामले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि  ‘ऐसी गंदी टिप्पणी जिसपर पूरा देश शर्मिंदा है। इसके साथ ही कोर्ट ने अपमानजनक बयान को लेकर विजय शाह को जमकर फटकार लगाई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आपकी टिप्पणी से पूरा देश शर्मिंदां है। सार्वजनिक पद पर होने के नाते आपके अपने बयानों में बेहद सावधानी बरतनी थी। अब यह आप पर है कि खुद को कैसे सुधारते है। वहीं कोर्ट ने पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन का निर्देश देते हुए 28 मई तक मंत्री की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। 

वहीं सुप्रीम  कोर्ट के आदेश पर पर प्रदेश सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है। एसआईटी में  सागर आईजी प्रमोद शर्मा, PHQ SAF डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी एसपी वहिनी सिंह शामिल है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्‍ली में घुसपैठियों पर एक्‍शन, 121 अवैध बांग्लादेशी हिरासत में, भेजा जाएगा वापस