Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MP सरकार ने किए 12 IPS अफसरों के तबादले, उज्जैन के DIG और SP भी बदले

हमें फॉलो करें MP सरकार ने किए 12 IPS अफसरों के तबादले, उज्जैन के DIG और SP भी बदले

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024 (09:37 IST)
Mohan Yadav government transferred 12 IPS officers: राज्य शासन ने पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है। इसके अंतर्गत भोपाल में बुधवार देर रात 12 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। उज्जैन एसपी (SP) सचिन शर्मा को हटा कर उनकी जगह प्रदीप शर्मा को नियुक्त किया है, जो अब तक दतिया की कमान संभाल रहे थे। वहीं उज्जैन के डीआईजी (DIG) अनिल कुशवाह को आईजी जबलपुर बना दिया है।
 
प्रशासनिक फेरबदल के अनुसार निम्न अफसर इधर से उधर : प्रदीप शर्मा एसपी दतिया से एसपी उज्जैन, सचिन शर्मा एसपी उज्जैन से कमिश्नर मप्र भवन दिल्ली, अनिल कुशवाह डीआईजी उज्जैन से आईजी जबलपुर, चंद्रशेखर सोलंकी डीआईजी खरगोन से आईजी एसएएफ इंदौर नियुक्त किए गए हैं।

 
इसी प्रकार अमित तोलानी एसपी नीमच से कमांडेंट 24वीं बटा. जावरा, अरविंद सक्सेना आईजी पीएचक्यू से आईजी कानून व्यवस्था, आरआरएस परिहार आईजी पीएचक्यू से आईजी पीटीआरआई, विनीत खन्ना आईजी पीएचक्यू से आईजी चयन एवं भर्ती, हिमानी खन्ना आईजी पीएचक्यू से आईजी महिला सुरक्षा, मिथलेश शुक्ला डीआईजी रीवा से आईजी एसएएफ ग्वालियर, अनुराग शर्मा एडि. सीपी भोपाल से आईजी सीआईडी, सिद्धार्थ चौधरी एसपी बैतूल से कमाडेंट 8वीं बटा. छिंदवाड़ा नियुक्त किए गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: UP में हुई बारिश से ठिठुरन बढ़ी, जानिए अन्य राज्यों का मौसम