भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी करेगा। परीक्षा परिणाम छमाही, प्री बोर्ड, यूनिट टेस्ट और आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है।
परीक्षा परिणाम mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर देखें जा सकेंगे। मोबाइल पर भी एप के माध्यम से रिजल्ट देखा जा सकेगा।
कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द होने के चलते इस वर्ष विद्यार्थियों का परिणाम प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार जारी किया जा रहा है। इस वर्ष परीक्षा फॉर्म भरने वाले सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाएगा।
परीक्षा रद्द होने के कारण इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। टॉपर्स का ऐलान भी नहीं किया जाएगा।