Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1 मार्च से शुरू होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, मंडल ने भेजे प्रवेश पत्र

हमें फॉलो करें 1 मार्च से शुरू होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, मंडल ने भेजे प्रवेश पत्र
, शनिवार, 2 फ़रवरी 2019 (18:54 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की मुख्य परीक्षाएं 1 और 2 मार्च से शुरू होंगी। इनके प्रवेश-पत्र सभी 51 जिलों की समन्वय संस्थाओं में वितरण के लिए भेजे जा चुके हैं। मंडल की ओर से शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिले की सभी अनुपूरक संस्थाएं अपने जिले की समन्वयक संस्था से संपर्क स्थापित कर छात्रों को वितरित करने के लिए प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकती हैं।
 
 
छात्र और छात्राओं के भविष्य को निर्धारित करने वाली हर दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख 66 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थी तथा हायर सेकंडरी परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864 परीक्षा केंद्र और हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
 
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं, जहां वे पढ़ते हैं, उसी विद्यालय में 12 से 26 फरवरी के मध्य आयोजित की जाएंगी और हायर सेकेडंरी व हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र में 7 मार्च से 31 मार्च के मध्य संचालित की जाएंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को आउट किए बगैर नहीं जीता जा सकता मैच, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने खोला राज...