भोपाल। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्यप्रदेश की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बुधवार सुबह 10.30 बजे घोषित किए गए। मंडल ने इसके साथ ही अस्थाई प्रावीण्य सूचियां भी घोषित की हैं। मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में ग्वालियर जिले के डबरा निवासी देवप्रकाश मांझी ने 600 में से 587 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है।
दसवीं की प्रावीण्य सूची में प्रथम 10 स्थानों पर कुल 58 परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है। अस्थाई प्रावीण्य सूची में राजधानी भोपाल और प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर का कोई परीक्षार्थी जगह नहीं बना सका।
इस साल 7 लाख 18 हजार 158 परीक्षार्थी ने हायर सेकंडरी तो 11 लाख 56 हजार 163 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। परीक्षा मार्च महीने में आयोजित हुई थी।