भोपाल। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्यप्रदेश की 10वीं और 12वीं कक्षा का 2017 का परीक्षा परिणाम 12 मई को सुबह 9.30 बजे घोषित होगा। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकृत साइट mpresults.nic.in पर देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश बोर्ड के अध्यक्ष एसआर मोहंती ने बताया कि परीक्षा परिणाम सुबह 9.30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। पहली बार रिजल्ट मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में घोषित होगा। इस साल 7 लाख 18 हजार 158 परीक्षार्थी ने हायर सेकंडरी तो 11 लाख 56 हजार 163 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। परीक्षा मार्च महीने में आयोजित हुई थी। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।