भोपाल। जल्दबाजी में एमपी एजुकेशन पोर्टल द्वारा की गई एक बड़ी गलती से मध्यप्रदेश में अचानक अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।
दरअसल, हुआ यूं कि आज सुबह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। लेकिन मध्यप्रदेश शासन के ही एमपी एजुकेशन पोर्टल ने फेसबुक पोस्ट चला दिया कि मध्यप्रदेश के सीएम का दिल का दौरा पड़ने से निधन।
देखते ही देखते पोस्ट सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया और लोगों ने इस गलती पर नाराजगी भी जाहिर की।