बड़ी खबर : कोरोना के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा का कल से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र स्थगित
सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से फैसला
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का कल से शुरू होने वाला शीतकालीन सत्र स्थगति कर दिया गया है। विधानसभा सचिवालय से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही कई विधायकों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के चलते शीतकालीन सत्र को एक दिन पहले स्थगित करने का बड़ा फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया है।
बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में विधानसभा का सत्र स्थगित करने का फैसला लिया गया है। सर्वदलीय बैठक में विधायकों की समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें चर्चा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा।
सर्वदलीय बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि कोरोनावायरस के जिस तरह नए मामले ब्रिटेन के साथ अन्य देशों में आ रहे तो सभी की सुरक्षा को देखते हुए सत्र को स्थगति करने का फैसला लिया गया है और बैठक में उन्होंने केंद्र के बनाए गए निर्णयों का पालन करने की बात कही है। कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया है कि 20-20 विधायकों की समिति बना ली जाए और उनके जवाब मंत्री विधानसभा स्पीकर के कक्ष में दें ऐसा कर एक नई परंपरा को शुरू किया जा सकता है।
विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्रसिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया,
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, बसपा विधायक संजू कुशवाहा शामिल हुए।