एमपी की छात्रा का कोटा में अपहरण, सिंधिया ने की राजस्थान CM से बातचीत
30 लाख रुपए की फिरौती मांगी
MP student kidnapped in Kota : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रहने वाली एक छात्रा का राजस्थान के कोचिंग केंद्र कोटा से फिरौती के लिए कथित तौर पर अपहरण (kidnapped) किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की। अपहरण के बाद कथित तौर पर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिंधिया ने पीड़िता के परिवार को आश्वासन दिया कि छात्रा को अपहरणकर्ताओं से चंगुल से जल्द बचा लिया जाएगा। पीड़िता के परिवार ने कहा कि शिवपुरी जिले की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। कोटा राजस्थान का एक शहर है, जो अपने कोचिंग सेंटर के लिए जाना जाता है।
केंद्रीय मंत्री के कार्यालय ने एक सोशल मीडिया मंच पर एक वीडियो साझा किया जिसमें सिंधिया पीड़ित परिवार की एक महिला सदस्य से बात करते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के कार्यालय द्वारा साझा किए गए एक बयान में कहा गया कि सिंधिया ने घटना को दुखद बताया। बयान में बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री शर्मा से मामले में तत्काल कार्रवाई का आदेश देने का आग्रह किया है।
सिंधिया की भजन लाल शर्मा से बातचीत : सिंधिया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बातचीत के दौरान मैंने उनसे तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। मैंने पीड़िता के पिता से भी बात की और उनकी बेटी को वापस लाने का आश्वासन दिया। जल्द ही शिवपुरी की हमारी बेटी हमारे साथ वापस आ जाएगी। इस कठिन समय में, मैं पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ा हूं। शिवपुरी गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जो सिंधिया का गृह क्षेत्र है, जहां से वह आगामी चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं।
30 लाख रुपए की फिरौती मांगी : महिला के पिता ने पुलिस शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी पिछले साल अगस्त में अपनी बेटी को परीक्षा की कोचिंग के लिए कोटा ले गई थी और वह विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रावास में रह रही थी।
कोटा सर्कल निरीक्षक सतीश चौधरी ने मंगलवार को बताया कि शिकायत में, व्यक्ति ने दावा किया कि उसे 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है और उसकी बेटी के हाथ और पैर बंधे हुए चित्र भी मिले हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि पीड़िता का अपहरण कोटा से किया गया है या नहीं?(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta