Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनसंपर्क विभाग की हड़बड़ी, एक दिन पहले ही आ गए मोदी

हमें फॉलो करें जनसंपर्क विभाग की हड़बड़ी, एक दिन पहले ही आ गए मोदी
, गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (23:57 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने 40 करोड़ रुपए खर्च करके 'शौर्य स्मारक' बनवाया है। इस स्मारक का उद्घाटन करने के लिए 14 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आ रहे हैं। प्रशासन जहां प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं जनसंपर्क विभाग ने एक बड़ी गड़बड़ी की है।
जनसंपर्क विभाग ने 13 अक्टूबर, गुरुवार को 'राइट बार' में एक खबर लगाई है, जिसमें कहा गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में, जबकि प्रधानमंत्री शुक्रवार को आने वाले हैं। यह सूचना विभाग ने अपनी वेबसाइट mpinfo.org पर लगाई है, जो 13 अक्टूबर को रात बारह पचपन के बाद भी देखी जा सकती थी। जब अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 14 तारीख शुरू हो गई, तब वेबसाइट पर भी 14 अक्टूबर 2016 की तिथि आ गई। नई तारीख के हिसाब से रात 12 बजे बाद माना जा सकता है कि अब शीर्षक सही है लेकिन उससे पूर्व प्रधानमंत्री के आने का शीर्षक गफलत पैदा करता रहा.... 
 
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट यह राइट बार में 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में' यह शीर्षक लगा था लेकिन शीर्षक को क्लिक करने पर लिखा है कि प्रधानमंत्री 14 अक्टूबर को अल्प प्रवास पर भोपाल आएंगे और उनका पूरा कार्यक्रम मय समय के दिया हुआ है। हालांकि साइट पर शीर्षक को पढ़कर पाठक गुमराह हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में 'शौर्य स्मारक', सपना हुआ साकार : शिवराज