Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धारा 370 और ट्रिपल तलाक की तरह नरेंद्र मोदी यूनिफॉर्म सिविल कोड को करेंगे लागू: ज्योतिरादित्य सिंधिया

हमें फॉलो करें Jyotiraditya Scindia
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 29 जून 2023 (15:48 IST)
भोपाल। देश में जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। आज मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से ट्रिपल तलाक और 370 कानून को हटाया है, उसी तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड को भी लागू किया जाएगा।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के 140 करोड़ लोग एक समान है, इसलिए एक जैसी नीति होनी चाहिए। संविधान के साथ भाजपा का भी संकल्प है कि देश में सभी के लिए एक समान कानून हो। देश में जो 70 साल में नहीं हो पाया, तीन तलाक को हटाने का, कश्मीर में 370 को हटाना, पूरे देश में एक समान नीति यूनिफॉर्म सिविल कोड को स्थापति करना का। असंभव कार्य को पूर्व में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभव कराया है, उसी तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड को संभव कराएंगे।
 ALSO READ: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अगस्त में संसद में कानून बनाकर मोदी सरकार फिर रचेगी इतिहास?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह बयान ऐसे समय आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन पहले भोपाल में हुए कार्यक्रम में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी राय जाहिर कर चुके है।

क्या कहा था पीएम नरेंद्र मोदी ने?-यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपनी सरकार का रूख साफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “भारत के मुसलमानों भाई-बहनों को भी समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उन्हें भड़का कर उनका फायदा लेने के लिए उनको बर्बाद कर रहे है। आज कल हम देख रहे हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। यदि एक घर में परिवार के एक सदस्य के लिए कुछ और कानून हो और परिवार के दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो तो कैसे परिवार चलेगा। ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैस चल पाएगा। भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट बार-बार कह रही है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, लेकिन यह वोट बैंक के भूखे लोग इसका विरोध कर है”।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में पारंपरिक उत्साह व उल्लास के साथ मनाया ईद-उल-अजहा, राष्ट्रपति व सीएम केजरीवाल ने दी बधाई