Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना काल में भारतीय रेलवे की नई सुविधा, यात्रियों को सशुल्क मिलेगा डिस्पोजल चादर, तकिए और कंबल

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना काल में भारतीय रेलवे की नई सुविधा, यात्रियों को सशुल्क मिलेगा डिस्पोजल चादर, तकिए और कंबल
, शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (18:19 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के रेलवे स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने वाले मुसाफिरों को रेलवे प्रबंधन अब मंगल पर डिस्पोजल चादर, कंबल और अन्य वस्तुए उपलब्ध कराएगा।
ALSO READ: रेलवे में नहीं होगी खलासी के लिए नई भर्ती, नियमित कर्मचारियों को ही किया जाएगा नियुक्त
रेलवे प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कोरोना के चलते लंबे समय से वातानुकूलित (ऐसी) श्रेणी में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को दिए जाने वाले कंबल, चादर, तकिए नहीं दिए जा रहे हैं। इस बीच मौसमी ठंडक बढ़ने की वजह से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब उन्हें डिस्पोजल कंबल, तकिए और चादर दी जा सकेगी जिसका शुल्क रेलवे यात्रियों से वसूलेगा।
 
जयंत के अनुसार इन डिस्पोजल वस्तुओं का उपभोग करने के बाद यात्री रेलवे स्टेशनों पर लगे डस्टबिन में फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि यह कदम रेलवे विभाग कोरोना संक्रमण से बचाव और यात्रियों की आवश्यकता के मद्देनजर उठाने जा रहा है। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्रालय के आदेश पर इन यात्रियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने वाले चादर, तकिए और कंबल का वितरण बंद कर दिया गया था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, ये होंगी खूबियां