इंदौर। इंदौर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे लेकर खबरें आ रही थीं कि शहर में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी खंडन किया था। शासन-प्रशासन ने रविवार के अलावा लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया है।
सोमवार से लेफ्ट-राइट फार्मूले के साथ सिंधी कॉलोनी और जेलरोड अवश्य खुल जाएगा, लेकिन चोइथराम और निरंजनपुर मंडियां 22 जुलाई तक बंद रहेंगी। कलेक्टर ने नए आदेश जारी करते हुए निरंजनपुर और चोइथराम मंडी को 22 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि यहां सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर मास्क सहित किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था।
वहीं जेलरोड, सिंधी कॉलोनी अवश्य सोमवार से लेफ्ट-राइट फार्मूले के साथ खुल जाएंगे। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को भड़काकर हंगामा करने वालों के खिलाफ भी कलेक्टर मनीष सिंह ने सख्त कार्रवाई करवाई और गोपाल कोडवानी सहित 50 लोगों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत जूनी इंदौर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किए। कलेक्टर ने फिर से चेतावनी दी कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी।