Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमीशन लेकर पुराने नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Notbandi
, शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (18:55 IST)
इंदौर। कमीशन लेकर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को 2000 रुपए के नए नोटों से बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने शनिवार को यहां 4 लोगों को धरदबोचा। इनके कब्जे से 11 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) यूसुफ कुरैशी ने बताया कि आरोपियों की पहचान विनोद पुरोहित (26), दिलीप पुरोहित (24), लक्ष्मीनारायण पुरोहित (48) और आयुष राठौर (18) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2000 रुपए के नए नोटों के रूप में कुल 11.40 लाख रुपए और 500 तथा 1000 रुपए के पुराने नोटों के रूप में 3000 रुपए बरामद किए गए। 
 
कुरैशी के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने 18 प्रतिशत के कमीशन पर पुराने नोट बदलने के लिए 2000 रुपए के नए नोटों के रूप में 11.40 लाख रुपए का इंतजाम किया था।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच के जरिए पता लगा रही है कि इन लोगों के पास 2,000 रुपए के नए नोट पहुंचने में कहीं स्थानीय बैंक अधिकारियों की भूमिका तो नहीं है। आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दी जा रही है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पीओएस' की उपलब्धता आने वाले दिनों में सुधरेगी : रामविलास पासवान