Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दर्दनाक कहानी! सौतेले पिता की अश्लील हरकतें, दीवार पर उतरा मासूमों का दर्द...

हमें फॉलो करें दर्दनाक कहानी! सौतेले पिता की अश्लील हरकतें, दीवार पर उतरा मासूमों का दर्द...
, शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (20:17 IST)
देवास जिले की दो मासूम बच्चियां अपने सौतेले पिता की अश्लील हरकतों से परेशान थी, लेकिन किसी को भी अपनी पीड़ा बताने की स्थिति में नहीं थी। जब दर्द की इन्तहा हो गई तो उन्होंने झोपड़ी की दीवार (पतरे) पर ही अपने दर्द को उतारना शुरू कर दिया। जब इस पर लोगों की नजर पड़ी तो चाइल्ड लाइन की मदद से दोनों मासूमों को भीषण नर्क से मुक्ति दिलाई। 
दरअसल, 11 और 12 साल की मासूम बहनों की मां की कैंसर से मौत हो चुकी है। मां की मौत के बाद ही इन दोनों पर जुल्म शुरू हो गया। अपनी मृत मां को याद करते हुए झोपड़ी के पतरे पर इन मासूमों ने अपने दर्द को लिखा है- 'मेरी प्यारी मम्मी, हमारी इज्जत की सहायता करना। तुम हमको इस नर्क में छोड़कर क्यों चली गई? तुझे पता है हमारे साथ क्या हो रहा है। हमारे को लड़ने की शक्ति देना।' 
 
यह घटना देवास जिले के नेवरी चौकी स्थित बरोठा फाटे की है। सौतेला पिता मुकेश पिता अर्जुन मालवीय (30) दोनों मासूमों के साथ अश्लील हरकतें करता था। डर की वजह से ये बच्चियां 5-5 कपड़े पहनकर रहती थीं ताकि उनको उतारने के चक्कर में उन्हें बचने और लड़ने का ज्यादा से ज्यादा समय मिल जाए। बड़ी बहन तो एक बार घर छोड़कर भाग भी चुकी थी, लेकिन छोटी बहन का खयाल करके वह फिर लौट आई।
 
बच्चियों ने अपने बाप की शिकायत सौतेली दादी से भी की थी, लेकिन कुछ नही हुआ। इनकी मां को कैंसर था, जिस कारण कुछ वक्त पहले उनकी मौत हो गई। मां की मौत के बाद तो पिता के अत्याचार और बढ़ गए। मुकेश ने इन बच्चियों का स्कूल भी इसलिए छुड़वा ताकि ये बाहर किसी को उसकी हरकतों के बारे में नहीं बता सकें। 
 
जब लोगों की इन मासूमों की दास्तान पर पड़ी दो उन्होंने इसी सूचना चाइल्ड लाइन को दी। इन दोनों बच्चियों को बुधवार को मुक्त कराने के साथ ही इनके सौतेले पिता मुकेश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। नर्क से मुक्ति के बाद दोनों ही बच्चियां खुश हैं। इनमें छोटी बच्ची, जो कि बोलने में भी तेज है, बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गोवा शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार