भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने राज्य में पबजी गेम बंद करने की मांग की।
शून्यकाल के दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने युवाओं और बच्चों में पबजी की लत लगने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे आत्महत्या की ओर रुझान बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस गेम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
भाजपा विधायक दिलीप परिहार ने कहा कि वकील सभी प्रकार के मामले लड़ते हैं। ऐसे में या तो एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए या उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिया जाए। विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा पर 5 दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में जांच कराई जाए। (वार्ता)