Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

होर्डिंग्स से गायब हुई फोटो, छलका शिवराज सिंह चौहान का दर्द

हमें फॉलो करें shivraj singh chauhan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (11:29 IST)
जब कोई शीर्ष पद पर नहीं रहता तो होर्डिंग्स से फोटो गायब हो जाती है : शिवराज
राजनीति से दूर काम करने का मौका मिला
सीएम मोहन यादव ने की शिवराज से मुलाकात
Madhya Pradesh Shivraj singh chauhan news : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टिप्पणी की है कि जब कोई शीर्ष पद पर नहीं रहता है तो होर्डिंग्स से तस्वीरें गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो जाती हैं। उनका यह बयान नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बावजूद 5वीं बार मुख्यमंत्री बनने से चूक जाने के बाद आया है।
 
भाजपा के दिग्गज नेता ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कहा कि जब कोई दूसरों के कल्याण के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करता है तो जीवन आनंद से भर जाता है।
 
4 बार के मुख्यमंत्री रह चुके चौहान ने कहा कि जब हम दूसरों के लिए काम करने का लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो जीवन आनंद से भर जाता है। मेरे पास अभी भी समय नहीं है। मैं लगातार व्यस्त रहता हूं। यह अच्छा है कि हमें राजनीति से दूर काम करने का मौका मिल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी जी जैसे नेता हैं जो देश के लिए जीते हैं। लेकिन रंग देखने वाले बहुत हैं। यदि आप मुख्यमंत्री हैं, (ऐसे लोग कहते हैं) 'भाई साहब आपके पैर और हाथ कमल की तरह हैं'। लेकिन जब कोई (मुख्यमंत्री पद पर) नहीं रहता तो (उसकी) तस्वीरें होर्डिंग्स से ऐसे गायब हो जाती हैं जैसे गधे के सिर से सींग।'
 
64 वर्षीय भाजपा नेता ने पिछले महीने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और पार्टी द्वारा राज्य चुनावों में व्यापक जीत दर्ज करने के बाद अपने पार्टी सहयोगी मोहन यादव को शीर्ष पद संभालने के लिए रास्ता साफ कर दिया था।
 
इस बीच, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसे उन्होंने राज्य की राजधानी में मामा का घर नाम दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में जनवरी 2024 का सबसे ठंडा दिन, कोहरे की वजह से 16 ट्रेनें लेट