इंदौर। शहर के लोगों का संघर्ष रंग लाया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्षों पुराने पिपलियाहाना तालाब के काम पर गुरुवार को रोक लगा दी।
हालांकि लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन से मिलने रेसीडेंसी कोठी पहुंचे कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को स्पीकर की डांट सुननी पड़ी। श्रीमती महाजन ने जीतू पटवारी को खरी खरी सुनाई और कहा कि तुम अभी राजनीति में बच्चे हो। पहले राजनीति सीखो उसके बाद बात करो।
इससे पहले शहर वर्षों पुराने पिपलियाहाना तालाब को बचाने की मुहिम लगता है रंग ला रही है। इसी कड़ी में इंदौर की सांसद और लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को विधायकों एवं अन्य लोगों के साथ बैठक की।
सुमित्रा महाजन के साथ बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी समेत भाजपा के भी सभी विधायक मौजूद थे। बैठक में ताई ने बताया कि पिपलियाहाना तालाब में काम रुकवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है जल्द ही तालाब के आसपास काम रुक जाएगा।