भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झाबुआ से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए सरकार और संगठन तैयारियों में जुटा हुआ है। शनिवार को भोपाल में पार्टी के दीवार लेखन अभियान में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि कल प्रधानमंत्री झाबुआ आ रहे हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता उनके आगमन की प्रतीक्षा में है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी मध्यप्रदेश की धरती पर उनका स्वागत करते हैं। कल पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भी है, जिनके पाथेय पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा हम सभी के लिए शुभंकर साबित होगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने भोपाल के गांधीनगर मंडल वार्ड क्रमांक 6 के बूथ क्रमांक 56 के लालघाटी चौराहे के ओवर ब्रिज पर दीवार लेखन किया। इस मौक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी है और इसमें मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उसे जो दायित्व मिलता है, उसे पूरा करता है। पार्टी के अभियान के अंतर्गत आज मैंने भी दीवार लेखन किया है और मुझे इस बात की खुशी है कि एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने अपने दायित्व को पूरा किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी के आह्वान पर देश भर में फिर एक बार मोदी सरकार अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत देशभर में दीवार लेखन किया जा रहा है। हमें पार्टी का प्रचार भी करना है और स्वच्छता का ध्यान भी रखना है। इसलिए हमने एक निजी दीवार पर उसके मालिक की सहमति से दीवार लेखन किया है।