Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काली कमाई के कुबेर: 30 हजार सैलरी पाने वाली महिला इंजीनियर के घर 30 लाख का टीवी, एक करोड़ का बंगला, लोकायुक्त छापे में 7 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bhopal Crime News

विशेष प्रतिनिधि

, गुरुवार, 11 मई 2023 (13:34 IST)
Lokayukta raid in Bhopal:मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के लगातार लग रहे आरोपों के बीच राजधानी भोपाल में काली कमाई के कुबेर एक इंजीनियर पर लोकायुक्त का छापा पड़ा है। पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की इंजीनियर हेमा मीणा के घर समेत अन्य ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे में करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा है। लोकायुक्त पुलिस हेमा मीणा के भोपाल स्थित 2 ठिकानों और रायसेन स्थित फार्महाउस पर अल सुबह एक साथ छापेमारी की है।

अब तक की कार्रवाई में हेमा मीणा के पास से 7 करोड़ से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा  हो चुका है। हेमा मीणा ने रायसेन, भोपाल, विदिशा में करोड़ों की कीमत की जमीन खरीदी है। भोपाल में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की इंजीनियर हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित घर पर जब लोकायुक्त की टीम पहुंची तो ऑलीशान घर और साजो समान देखकर दंग रह गई। 

लोकायुक्त छापे में खुलासा हुआ है कि हेमा मीणा ने अपने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर ग्राम बिलखिरिया भोपाल में 20 हजार वर्ग फीट जमीन खरीदने के साथ एक करोड़ की लागत से ऑलीशान घर का बनवाया है। गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की इंजीनियर हेमा मीणा (Hema Meena) की सैलरी 30 हजार है लेकिन उसके घर में 30 लाख की कीमत का नामी  कंपनी का टीवी लगा हुआ था। छापे में हेमा मीणा के पास 7 करोड़ से अधिक की काली कमाई का अब तक पता चल चुका है।

इसके साथ हेमा मीणा ने पिता और अन्य परिजनों के नाम पर भोपाल, रायसेन और विदिशा में बड़ी संख्या में कृषि भूमि खरीदी है। वहीं हेमा मीणा के घर से 10 महंगी गाड़ियों के अलावा महंगे कृषि यंत्र जैसे हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर भी मिले है।

लोकायुक्त के मुताबिक हेमा मीणा द्वारा संपत्तियों एवं अन्य मदों में किया गया व्यय उसे प्राप्त वैध आय से दो सौ बत्तीस प्रतिशत अधिक होना पाया गया, जिस कारण से उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona India Update: भारत में कोरोना के 1690 नए मामले, उपचाराधीन मरीज घटे