Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुलिस चौकी में मालिश करा रहा था पुलिसकर्मी, वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें पुलिस चौकी में मालिश करा रहा था पुलिसकर्मी, वायरल हुआ वीडियो
टीकमगढ़ , रविवार, 28 जनवरी 2018 (08:13 IST)
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक पुलिस चौकी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक द्वारा एक व्यक्ति से कथित रूप से अपनी मालिश कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही इस पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया है।
 
एएसआई द्वारा मालिश कराने की यह घटना प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के पर्यटक शहर ओरछा की पर्यटन पुलिस चौकी में हुई।
 
ओरछा पुलिस थाने के प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने एएसआई लीलाधर तिवारी का तबादला ओरछा से छतरपुर कर दिया है।
 
वायरल हुए वीडियो में संभवत: पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने आया एक व्यक्ति कथित तौर पर तिवारी के पैरों की मालिश करते दिखाई दे रहा है। साहू ने बताया कि यह पता नहीं चल सका है कि यह वीडियो कब लिया गया है और मालिश करने वाला व्यक्ति कौन है।
 
उन्होंने बताया कि ओरछा पुलिस थाने की पर्यटक चौकी में तिवारी अटैच था। उसे उसके मूल पदस्थापना वाले स्थान छतरपुर जिले के लिए रिलीव कर दिया गया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेल यात्रियों के लिए खुशखबर, स्क्रीन पर अंगुली रखते ही पाएं सभी जानकारी