भोपाल। पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने अश्लील वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग के जरिए लड़कियों की व्यवस्था कराने वाले गिरोह के सरगना को साइबर अपराध शाखा भोपाल ने थाना मंगलवारा की मदद से कल शाम यहां एक होटल से गिरफ्तार किया है।
साइबर अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को यहां बताया, अश्लील वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बुकिंग के जरिए लड़कियां उपलब्ध कराने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सुभाष उर्फ वीर द्विवेदी (24) को साइबर अपराध शाखा भोपाल ने थाना मंगलवारा की मदद से कल शाम यहां एक होटल से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि उसे पकड़ने में सहायता करने वाले या पकड़वाने वाले को साइबर पुलिस ने 5000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था। वह पिछले 2 माह से फरार था और गिरोह का संचालन करने में उसकी मुख्य भूमिका थी।
चौहान ने बताया कि इस गिरोह के 9 अन्य आरोपियों को साइबर पुलिस ने दो महीने पहले भोपाल स्थित अरेरा कॉलोनी एवं भरत नगर स्थित फ्लैट पर छापा मारकर गिरफ्तार किया था और वर्तमान में ये सभी आरोपी भोपाल की केन्द्रीय जेल में बंद हैं।
उन्होंने कहा कि द्विवेदी ने वेबसाइट संचालन के लिए अपने गिरोह में कार्य कर रहे सभी सदस्यों को अलग-अलग कार्यों में लगाया था। चौहान ने बताया कि गिरोह का सरगना सुभाष पिछले 2 माह से पुलिस से बच रहा था।
उन्होंने कहा कि आरोपी सुभाष ने पूछताछ में बताया कि यह वेबसाइट उन्होंने दिल्ली से बनवाई गई थी, जिसके माध्यम से ग्राहकों से संपर्क कर लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थीं। (भाषा)