अल्प वर्षा की मार झेल रहे मध्यप्रदेश में शुक्रवार की रात राहत की बारिश लेकर आई। लगभग पूरे मध्यप्रदेश से ही बारिश के समाचार हैं।
विगत 24 घंटों में खंडवा जिले में सर्वाधिक 148 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि होशंगाबाद में 54, उमरिया में 38, इंदौर में 31, भोपाल में 28, गुना में 21.6 और सिवनी में 14 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
इसके साथ ही मौसम विभाग अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में हुई इस बारिश से किसानों को बहुत फायदा हो चुका है। बारिश की लंबी खेंच से फसलें पीली पड़ चुकी थीं। इस बारिश से फसल में नई जान आ जाएगी।