Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंदसौर में दरिंदगी, इरफान के बाद एक और गिरफ्तार

हमें फॉलो करें मंदसौर में दरिंदगी, इरफान के बाद एक और गिरफ्तार
, शुक्रवार, 29 जून 2018 (19:00 IST)
मंदसौर (मप्र)। मध्यप्रदेश के मंदसौर में नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 वर्षीय एक और आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।


इस मामले में पकड़े गए पहले आरोपी इरफान (20) ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बालिका से बलात्कार की वारदात में उसके साथ मंदसौर के मदरपुरा का रहने वाला आसिफ भी शामिल था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले के दूसरे आरोपी को भी आज धरदबोचा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश ने बताया कि जांच के बाद मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दूसरे आरोपी आसिफ को भी आज पोस्को कानून तथा भादंवि की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आसिफ मकान की छत डालने के लिए सेंटिंग बनाने का काम करता है।

मुस्लिम समाज ने ज्ञापन सौंपा : इस मामले में शहर के मुस्लिम समाज एवं मेव वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि निजी विद्यालय की बालिका का अपहरण करके जिस अमानवीयता का परिचय आरोपियों ने दिया है, उसके कारण बहुसंख्यक समाज के साथ ही मुस्लिम समाज भी आक्रोशित होकर शर्म महसूस कर रहा है।

इस अमानवीय घटनाक्रम की मुस्लिम समाज निंदा करते हुए पीड़ित बालिका एवं परिजनों के साथ दुख की घड़ी में भागीदार है। ज्ञापन में इस अमानवीय वारदात के आरोपियों को न्याय व्यवस्था में तेजी लाते हुए त्वरित सुनवाई अदालत के जरिए फांसी की सजा दिलवाए जाने का आग्रह किया गया है।
इसके अलावा आंगनवाड़ी एवं आशा-उषा सहयोगी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम दिए गए ज्ञापन में घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए त्वरित सुनवाई अदालत की स्थापना कर पकड़े गए आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

रेप के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था मासूम को : मालूम हो कि मंदसौर में 26 जून को छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर से नाबालिग बालिका का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार कर उसे जान से मारने की कोशिश करते हुए उसे झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में 27 जून की देर रात को एक आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया था। मंदसौर में लोगों ने इस घटना के खिलाफ गुरुवार 28 जून को शहर बंद रखा।

मासूम की हालत अब खतरे से बाहर : उन्होंने बताया कि एक निजी स्कूल की कक्षा तीन में पढ़ने वाली नाबालिग मासूम बच्ची का बुधवार 26 जून की शाम को अपहरण होने की सूचना पर उसकी तलाश में अभियान चलाया गया। इस दौरान वह शहर के बस स्टैंड के समीप लक्ष्मण दरवाजे के झाड़ियों में घायल अवस्था में पड़ी मिली।

बच्ची को मंदसौर में इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। चिकित्सकीय जांच में नाबालिग बच्ची से बलात्कार की पुष्टि हुई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर गर्मजोशी से मिले शिवपाल