Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राऊ पुलिस ने ढाई माह में 19 गुमशुदा इंसानों को ढूंढा

हमें फॉलो करें राऊ पुलिस ने ढाई माह में 19 गुमशुदा इंसानों को ढूंढा
, बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (19:41 IST)
इंदौर। शहर की ‍राऊ पुलिस ने ढाई माह में गुमशुदा 28 व्यक्तियों में से 19 को ढूंढ निकाला। इनमें 13 नाबालिग बालक और बालिकाएं शामिल हैं। 
 
दिसंबर 2019 से 15 फरवरी 2020 के बीच राऊ पुलिस थाने में गुमशुदगी के 28 प्रकरण पंजीबद्ध हुए थे। इनमें 15 नाबालिगों के गायब होने के मामले दर्ज हुए थे। इस में पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए 13 नाबालिगों को ढूंढ निकाला। इनमें 3 नाबालिग तो ऐसे हैं जिन्हें पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही ढूंढ लिया। 
 
दरअसल, डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा द्वारा इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था और इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा था। पुलिस अधीक्षक (पूर्व), एएसपी प्रशांत चौबे तथा सीएसपी एसएस तोमर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक अनिला पाराशर, एएसआई राजेन्द्रसिंह नायक, एएसआई सुरेशचंद्र भायल, प्रधान आरक्षक दारासिंह, आरक्षक रामवीर गुर्जर, मुलायम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल के 5 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी